डीएम ने जारी किया आदेश राशन कार्ड से वंचित रह गए गरीबों व मजदूरों का बने तत्काल राशन कार्ड

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2020
1058



 रिपोर्टर : अफसर अली

जौनपुर मछली शहर से सटे पूरा फगुई के महाउत बस्ती का है लेखपाल राहुल पटेल मछली शहर लेखपाल को जैसे ही खबर लगी कि महाउत बस्ती में भारी संख्या में लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है भरी दोपहर में तत्काल मौके पर पहुंचकर एक एक परिवार का सत्यापन कर मौके पर ही रिपोर्ट लगा कर तत्काल राशन कार्ड बनाने के लिए कार्य को आगे बढ़ाया और उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों के अंदर इन सभी का राशन कार्ड बन कर आ जाएगा और मैं अपने तत्काल प्रभाव से किसी भी गरीब व वंचित को भूखे नहीं मरने दिया जाएगा।

जिला अधिकारी जौनपुर सख्त आदेश है कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है गरीब मजबूर फेरीवाले व असहाय हैं तत्काल उनकी पूरी तरह से मदद की जाए और सरकारी लाभ का पूरा का पूरा फायदा उन लोगों तक पहुंचाया जाए मछली शहर लेखपाल राहुल पटेल ने कहा हम लोग रात दिन इसी कार्य में लगे हुए हैं और सरकारी मदद हर गरीब तक पहुंचाई जाए और हम लोग पहुंचा भी रहे हैं और उन्हें किसी तरह के कोई भी परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।

 लापरवाह है गांव का प्रधान जहां एक ही समुदाय के भारी संख्या में गरीब जो पन्नी डालकर रहते हैं गांव की प्रधान की अनदेखी की वजह से आज तक ना इन लोगों का राशन कार्ड बना ना आज तक कोई सरकारी मदद मिली गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी यापन करने वाले 60 से 70 परिवार आज तक है राशन कार्ड से वंचित रह गए आज स्थिति यह है भूखे मरने की नौबत आ गई है

क्योंकि यह लोग मेहनत मजदूरी व फेरी करते हैं और लॉक डाउन होने की वजह से इनके पास ना तो काम है ना इनके कोई आमदनी जरिया है ना उनके पास पैसा है जब इसकी भनक कुछ समाजसेवी संगठनों के लगा वह लोग मौके पर पहुंचकर इन लोगों की मदद करने की कोशिश की और इन लोगों का फॉर्म भर कर दीया जब इसकी भनक गांव के प्रधान को लगी तो प्रधान ने उन लोगों का फॉर्म ले जाकर 4 से 5 दिन तक अपने घर पर रखा उस फॉर्म को ना तो उसने सप्लाई विभाग में जमा कराया और ना ही लेखपाल को दिया जब इसकी सूचना वीडियो द्वारा लेखपाल को लगी तो वह मौके पर पहुंचकर प्रधान के यहां से फॉर्म मंगा कर तत्काल मौके पर सत्यापन कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के यहां सारे फॉर्म को जमा करा दिया उनका कहना है कि 2 से 3 दिन के अंदर आप लोगों को राशन कार्ड मिल जाएगा और आने वाले 1 तारीख को आप लोगों को राशन मिलेगा और वह भी पूरी तरह से निशुल्क किसी को भी आपको एक पैसा नहीं देना है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?