चंद लोगों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहा जिला प्रशासन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2020
448

जौनपुर में लाक डाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह टहलनते लोगों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ठीक तो है लेकिन आम जनता के लिए यह जहमत बन चुकी है कल डेढ़ सौ लोगों को और आज 58 लोगों को जिला प्रशासन ने पकड़ कर क्वॉरेंटाइन में रखा है जिससे आम जनमानस में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो चुका है जनता का कहना है कि जब प्रशासन सुबह 11:00 बजे तक जरूरी चीजों को लेने के लिए लाक डाउन में छूट दे रहा है तो इस दौरान लोगों को जबरन पकड़कर बंद कर देना तानाशाही कार्यप्रणाली है ।

जौनपुर की सुखीपुर की रहने वाली मीरा देवी ने बताया कि वह अपने लड़के के साथ सब्जी और दवाइयां खरीदने शहर में आई थी क्योंकि उसके मोहल्ले में आज 4 दिन से कोई भी सब्जी के ठेले वाला नहीं गया है लेकिन जिला प्रशासन ने उसको उतरवा कर उसके लड़के को कोरनटाइन में भेज दिया और मोटरसाइकिल जब्त कर ली उसक घाढ़ी कमाई की हरी सब्जियां भी मोटरसाइकिल में रखी होने के कारण घुमंतू जानवर उसे खा गए वहीं जिला अस्पताल में एक युनिट में कार्य करने वाले जावेद का कहना है कि वह जरूरी दवाएं घर भूल गए थे जब उन्होंने जरूरी दवाएं अपने भाई से मंगवाया तो जिला प्रशासन ने उसे पकड़कर क्वारंटीन लिए भेज दिया बदलापुर पड़ाव के सिराज अहमद का कहना है कि प्रशासन ने पंखे और कूलर की दुकान खोलने का आदेश दिया है कूलर का जरूरी सामान लेकर अपनी दुकान पर जा रहे थे कि आज जिला प्रशासन के लोगों ने उन्हें जबरन पकड़कर क्वारंटीन के लिए भेज दिया इसी तरीके से बाकी के लोग जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षुब्ध दिखे कोई बैंक में लाइन लगाए खड़ा था तो कोई दवाई लेने तो कोई जरूरी चीजों को लेने के लिए आया हुआ था जिला प्रशासन की कार्रवाई लाकडाउन मे छुट खत्म होने के बाद कहीं नहीं दिखती है लोग 11:00 बजे के बाद बेधड़क मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन में बैठकर यहां-वहां घूमते हैं और सड़कों और चौराहों पर बैठी हुई पुलिस और होमगार्ड के जवान उनको रोकने की जहमत नही करते वही 11:00 बजे तक की छूट में इस तरीके की कार्रवाई से शहरवासी परेशान और जिला प्रशासन के हिटलरी फरमान से क्षुब्ध है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?