:अजिजुला कुरैशी हत्या का हुआ खुलासा तमंचा मय कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2020
274

 जमीन के मामले मे अड़ा था टांग

जौनपुर : अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 07/04/2020 को पुरानी बाजार जमाल खा मकबरे के पास अपने साथी मुन्ने राजा की मदद से अजीजुल्ला उर्फ जुल्ला निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर की  गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 138/20 धारा 302 भादवि मृतक के भाई मतीउल्लाह कुरैशी की सूचना पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त पंकज कन्नौजिया एक तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ  दिनांक 22/04/2020 को समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया। असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.157/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर आरोपी पंकज कन्नौजिया ने बताया कि करीब 01 साल से हमलोगो के जमीन के धंधे में अजीजुल्ला उर्फ जुल्ला टांग अड़ा रहा था जिसके कारण हम लोगो ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?