पूर्वी उपनगर के मानखुर्द मे भी कोरोना की दस्तक , लोगो मे भारी दहशत

By: जितेंद्र कुमार
Apr 21, 2020
351

 मुंबई :पूर्वी उपनगर के अंतर्गत आनेवाले एम (पूर्व) विभाग के मानखुर्द (प एम जी पी) कालोनी क्षेत्र  मे आज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे मानखुर्द मे दहशत का महोल व्याप्त हो गया है । आज तक हर रोज करोना के नये मामले आते जा रहे है । जिससे प्रशासन भी हैरान है। लोक डाउन के चलते आज अपनी जान की प्रवाह नहीं करते हुये पत्रकार आप लोगो तक कारोना का समाचार पहुचा रहे है । लेकिन आज पत्रकार भी करोना की चपेट मे आ गए है । मानखुर्द की कोयना सोसायटी  मे रहने वाला  दैनिक पेपर का कल कोरोना पॉज़िटिव मिलने से उसकी पूरी  फेमली को कोरोटाइन कर दिया गया पूरी इमारत को मनपा ने सीज़ कर दिया गया है जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फ़ेल गई है । 



जितेंद्र कुमार

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?