To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
हैदर अली
घर, घर जाकर महामारी से बचने का दे रहे सुझाव
दिलदारनगर : सेवराई क्षेत्र के ग्राम उसिया मे प्रधान पद प्रत्याशी मोo हेसामूद्दीन खान ने क्षेत्रों में जाकर कारोना वायरस से बचने के लिए 21 दिन की लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे गरीब आसहाय लोगों को ग्राम उसिया, मोती नगर तथा अन्य क्षेत्र मे कोरोना वाइरस से बचाव के लिए प्रधान पद प्रत्याशी ने एक टीम गठित कर लोगो के घर घर जाकर हर एक को मास और आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, सरसों का तेल, नमक, लहसुन खाद्य सामग्री वितरण किए यह सिलसिला आज सातवां दिन जारी था l अब तक 3500 मास वितरण किया गया और यह भी कहा कि एक भी वेक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए तथा इस महामारी से बचने के लिए सुझाव भी दीए और घर मे रहने का हिदायत दी और घर से बाहर निकलने से मना किए l और यह भी कहा कि ऐसे समय मे सक्षम लोगो को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करना चाहिए टीम मे शामिल
तबरेज खान, हाजी सेराज खान, अक्षय लाल, सदरेआलम खाँ, बाबर खान, गुड्डू राजभर, श्याम नारायण पाशी, शिवबचन सिंह मानेर, इम्तियाज उर्फ़ कल्लू,
सीबगतुल्लाह, मोहम्मद आदि लोग मौजूद थे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers