To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों की स्थिति का जायजा हमारे रिपोर्टर ने लिया । जिले में 4 केश अब तक आए हैं फिरोशेपुर में एक 23 मार्च को बड़ी मस्जिद लाल दरवाजा मे दो केस 2 अप्रैल को और देवरिया गांव तहसील बदलापुर में एक केस 8 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया था।
इन चारों क्षेत्रों में घर-घर सघन स्वास्थ्य परीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिन क्षेत्रों में केस पाया गया है उनमें पूरे 1 किलोमीटर की क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है इन क्षेत्रों में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। केवल स्वास्थ्य विभाग की टीम, सफाई की टीम , सैनिटाइजर करने वाली , डोर स्टेप डिलीवरी की टीम ही जा सकती है। देवरिया गांव में स्वास्थ विभाग की 9 टीमें बनाई गई है जो 1 किलोमीटर क्षेत्र में आने *वाले सभी 1236 घरों में 8238 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है*।
लाल दरवाजा बड़ी मस्जिद और फिरोशेपुर क्षेत्र में 29 टीमें लगाई गई है जो 3144घर आते हैं सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर के एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। जो संदिग्ध होंगे उनको अस्पताल में लाकर के उन का सैंपल लेकर जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन तीनों क्षेत्रों में 29 टीमों ने सभी 3144 घरों के 18430 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया इसमें 10 में सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं उनका सैमपिल लेकर के बीएचयू भेजा गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers