मेरे वार्ड मे जनता नहीं रहेगी कोई भूखा-समीक्षा सक्रे

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2020
790

गरीब जनता मे खाना व राशन का किया वितरण 

रिपोर्ट : यसपाल शर्मा 

मुंबई मनपा एम पूर्व अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 135 -की शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने वार्ड की लॉक डाउन के कारण घरों में बंद भूखि जनता को खाना खिलाने के बीड़ा उठाया है ।कोरोना की लड़ाई में अभी तक समीक्षा सक्रे ने वार्ड के अधिकांश हिस्सों में खाने के पैकेट का वितरण शुरू करवा रखा है ।इसके अलावा मनपा की और से एम पूर्व के तकरीबन 15 वार्डो में मुफ्त राशन वितरण करने के लिये नगरसेवकों की सहायता के रहे है ।जिसमे क्षेत्री नगरसेवक अपने-अपने वार्डो में सक्रिय कार्यकर्ता की मदद से खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है ।आज हाल ही में वार्ड के जिस हिस्से में खाने की सामग्री नहीं बाटी गई थी । पत्रकार यशपाल शर्मा द्वारा स्थानीय नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने पत्रकार द्वारा जरूरत मंदो को खुले तौर बड़े पैमाने पर मदद करने के लिये तैयारी दिखाई ।सक्रे मैडम ने तुरंत आनन फानन में घरो में बंद लॉक डाउन की शिकार भूखी जनता की लिस्ट तैयार करवाकर अति शीघ्र भेजने के लिये कहा ,ताकि भूखो तक समय पर खाना , राशन किट   पहुंचाया आ सके ।इस कार्य के लिये शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने कोरोना आपदा के लिए राउंड दा क्लॉक अपनी कार्यकर्ताओ की फौज लगा रखी है ।शिवसेना नगरसेविका ने खुला एलान किया है कि तक लॉक डाउन शुरू रहेगा तब खाने पीने की राहत सामग्री पहुंचाई जायेगी।उन्होंने कहा कि किसी को में भूखे नहीं मरने  दूंगी ।इतनाही नहीं सक्रे मैडम ने वार्ड को कोरोना मुक्त करने के लिये फायर ब्रिगेड के जरिये टैंकर फौवारे  के जरिये सैनिटाइज करवाया है ।इसके साथ वार्ड की जनता से सड़कों पर न निकलने की अपील की है ।ताकि कोरोना स सुरक्षित रहिये ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?