धूमधाम से मनाया गया हजरत अब्दुल रहीम शाह( र अ)का 462 वां उर्स ए मुबारक

By: Riyazul
Mar 09, 2020
300

कौमी यकजहती का हुआ प्रोग्राम
मांगी गई देश में अमन व करोना वायरस से निजात की दुआ


जौनपुर:  शहर के तारापुर कॉलोनी स्थित हजरत अब्दुल रहीम शाह रहमतुल्लाह अलेह का 462 वां उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर कौमी यकजहती का प्रोग्राम भी आयोजित हुआ जिसमें पूर्व मंत्री व शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे मुख्य संरक्षक के रूप में व्यापारी नेता इंद्रभान सिंह इंदू भी मौजूद रहे सुबह गुसल पाक के साथ शुरू हुआ उर्स देर रात कव्वाली की शमा के बाद खत्म हुआ, उर्स में दूर-दूर से आए हुए  जायरीनो ने फातिहा पढ़कर अपनी आवश्यकतानुसार वसीले से दुआ की ।
इस मौके पर शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खान ने बताया कि हजरत अब्दुल रहीम शाह रहमतुल्ला अलेह इस जगह आज से 400 वर्ष पूर्व अपनी तपस्या करते थे अत्यधिक तपस्या करने के कारण उनका मुख सूर्य के समान चमकता था तथा आंखें हमेशा लाल रहती थी जिस कारण उनसे कोई अपना नेत्र नहीं मिला पाता था वह सैयद राजे हामिद शाह मनिकपुरी के चिश्तिया परिवार से ताल्लुक रखते थे उन्होंने हमेशा ईश्वर की उपासना और लोगों के दुख दर्द के लिए और मानव हित में प्रयास किए जिस कारण उनकी ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी थी।


इस मौके पर मिलाद शरीफ और नात का भी आयोजन हुआ देर रात तक मछलीशहर और इलाहाबाद से आए हुए कव्वालो ने शमा ए महफिल बांधी और लोगों को अपनी कव्वाली से झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद ताज ,रियाजुल,निसार अहमद, हिसामुद्दीन शाह, आरीफ हबीब ,गुड्डू मौर्य ,शाहनवाज खान आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?