मानखुर्द मे लूटमार से जनता भयभीत पुलिस मस्त

By: rajaram
Feb 19, 2020
700

मुंबई : मानखुर्द पुलिस थाने  में बड़े पैमाने पर डैकेती ,चोरी लूटमार जैसी घटना घटने की आम बात हो गई है क्योकि मानखुर्द पुलिस गहरी नीद में सोई रहती है। इसलिए चोर चोरी करने में मस्त रहते है क्यों की मालूम है की मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त रही है। इसी के कारण हमेशा से पुलिस भ्रष्टाचार के मामले में बदनाम रहती है इसके लिए मानखुर्द में क्राइम के मामले में मानखुर्द पुलिस थाना सबसे आगे माना जाने वाला पुलिस थाना है। आप को बता दे कि मानखुर्द के एकता नगर में दिनांक १८ फ़रवरी रात ११ बजे में एक भयानक अपराध को तीन अपराधियो  ने अंजाम दिया । यह मामला रामआग्या रामपलट गुप्ता नामक जिनकी उम्र ५० साल है रामआग्या गुप्ता मंगल मूर्ति ईमारत के सामने विजय बार के पास अपनी छोटी पान की दुकान चला कर अपने परिवार का पोषण पालन  करता है। रात  को ११ बजे अपनी पान की दुकान बंद करके घर पर जाते समय एकता नगर रोड नंबर ३ पर आर पीआई कार्यालय के पास रिक्सा में घात लगा कर बैठे गुंडे ने रामआग्या गुप्ता को जबरन पकड़ कर कर रिक्शा में बैठाकर ले जाने लगे। तो रामआग्या गुप्ता ने शोर मचाया शोर सुनकर आस पास के लोग जमा होकर मामले को समझ पाते की रिक्शा में लेकर फरार हो गये । भीड़ इकठ्ठा देखकर पुलिस की वाहन आ गई लोगो ने पूरी जानकारी दिया तो पुलिस ने रिक्शा का पीछा किया लेकिन आरोपी रामआग्या गुप्ता लेकर फरार हो गये कूछ  समय के बाद रामआग्या गुप्ता ने मानखुर्द पुलिस थाने में पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पर  दिनांक १९ फ़रवरी  मामला क्रमांक ६५/ २० कलम ३६५ अपहरण ३९२ डैकेती ५०६(२) जान से मरने की धमकी के तहत मामला मामला दर्ज करके दो आरोपी को गिरफ्तार करके आज कुर्ला कोर्ट में पेश किया और पुलिस कस्टडी की मांग किया जज ने दोनों आरोपियों को फिरपुलिस कस्टडी दे दिया ताकि अभी भी एक आरोपी और अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई रिक्शा पुलिस बरामद की जाये। आगे की जांच मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी कर रहे है आब देखना है पुलिस अधिकारी इस मामले को किस तरह निपटारा कर के गरीब रामआग्या गुप्ता को न्याय दिला पाती है की नहीं ? । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?