खसरा नही देने पर लेखपाल की शिकायत दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 09, 2020
325

By: मेराजअहमद

उत्तर प्रदेश : जनपद गोंडा झंझरी ब्लॉक के एक ग्राम सभा का लेखपाल महीनों दौराने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं दे रहा है खसरा, जिसका एक मामला प्रकाश मे आया है। ग्रामसभा भमैचा के मजरा सोनभरिया निवासी दूधनाथ वर्मा पुत्र रक्षा राम ने बताया, कि मैं खसरा बनवाने के लिए, लेखपाल मोहम्मद रसीद से कई बार कहा। तो उन्होंने दूधनाथ वर्मा  को कभी शनिवार तो कभी मंगलवार को तहसील गोंडा बुलाया करते हैं। जब पीडित दूधनाथ बर्मा वहां जाते हैं, तो कहते हैं आज नहीं कल बना देंगे। इसी तरह महीनों से दौडाते हैं। दूधनाथ वर्मा ने बताया कि 7 फरवरी 2020 को, जब मैंने पुन: खसरा बनवाने के लिए लेखपाल से कहा, तो लेखपाल ने खसरा नहीं बनाया। जब मैंने कारण पूछा तो कुछ भी बताने से लेखपाल द्वारा इंकार कर दिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित दूध नाथ वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया है, जिसकी शिकायत संख्या 40018320003145 है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर 7 फरवरी 2020 शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?