अधिवक्ता समिति चुनाव में प्रेम बिहारी बने अध्यक्ष,अजय सिंह महामंत्री निर्वाचित:

By: indresh
Dec 28, 2019
470

अधिवक्ता संघ चुनाव के लिये पांच पदों के प्रत्याशियों में थी टक्कर 

जौनपुर: मछलीशहर  अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव में प्रेम बिहारी यादव अध्यक्ष व अजय कुमार सिंह महामंत्री निर्वाचित किये हुये। अध्यक्ष व महामंत्री सहित पांच पदों पर शनिवार को मतदान सम्पन्न हुआ। 235 मतदाताओं में 231मतदाताओं ने मतदान किया।  अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पद के लिये प्रेम बिहारी यादव 114 मत पाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 42 मतों से हराया, सरजू प्रसाद विन्द को 72 मत व कुंवर भारत सिंह को 45 मत प्राप्त हुये। महामंत्री पद हेतु अजय कुमार सिंह को 145 मत मिले, बनवारी राम मौर्य को 86 मत प्राप्त हुये। हार जीत का अंतर 45 मतों का रहा।

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये जीते लक्ष्मी शंकर पाल को 162 मत मिला व निकटतम प्रतिद्वंदी जय प्रकाश दुबे को 69 मतों से सन्तोष करना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष (10वर्ष से कम अनुभव) के लिये विजई प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को 157 मत व हारे प्रत्याशी जितेंद्र प्रताप यादव को 73 मत प्राप्त हुये, कोषाध्यक्ष पद के लिये  नागेन्द्र प्रसाद पटेल उर्फ नागेन्द्र बहादुर पटेल 119 मत पाकर विजई रहे जबकि राम स्वारथ तिवारी को 112 मत मिले।जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर अनुभव) दो पद हेतु अजय कुमार दूबे, बृजेश कुमार पाल, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद हेतु राज कुमार पटवा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिये सन्तोष कुमार यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन हेतु धर्म प्रकाश दुबे, आय व्यय निरीक्षक पद पर रमेश चंद्र यादव, सदस्य कार्यकारिणी सीनियर के लिये महाबली यादव, लाल जी यादव, दीन दयाल मिश्र, सदस्य कार्यकारिणी जूनियर पद हेतु अशोक कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुमार मिश्रा, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, अभिताभ कुमार यादव, सतीश कुमार, कमला कान्त यादव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अधिवक्ता संघ भवन में एल्डर्स कमेटी के सदस्य/चुनाव अधिकारी केदार नाथ यादव, राम जी गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ। सुशील कुमार श्रीवास्तव, भारत लाल यादव, श्याम सुंदर यादव, संजीव चौधरी, प्रदीप श्रीवास्तव, रतन कुमार गुप्ता सहयोगी रहे। गहमागहमी माहौल में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?