मछली शहर एक्सिस बैंक लूट में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 20, 2019
729

उत्तर प्रदेश के कई पुलिस थाने में लूट पाट के कई मामले है दर्ज


उत्तर प्रदेश : जौनपुर मछली शहर एक्सिस बैंक लूट में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतरप्रांतीय बैंक लुटेरों के गिरोह का एक अभियुक्त अजीत बिंद बाबू लोहार पुत्र रामदवर बिंद हुआ गिरफ्तार मछलीशहर अन्तर्गत एक्सिस बैंक लूट व थाना बरसठी अन्तर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र से लूट का एक लाख बीस हजार एक सौ दस रुपये एक देशी पिस्टल  32 बोर एक देशी रिवाल्वर 32 बोर मय 24 जिन्दा कारतूस लूट में प्रयुक्त तीन अदद मास्क लूट की एक मोबाइल लेनोवो K6 पावर एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट सुपर स्प्लेंडर चेचिस नंबर MBLJAW092K9F10287 इंजन नंबर JAOSEGK9F34394 बरामद किया ।

पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर अशोक कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के निर्देशन में मु.अ.सं. 413/19 धारा 392 भा.द.वि. से सम्बन्धित संदिग्ध अभियुक्तगण के बारे मे मडियाहूँ चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर पंकज पांडे,स्वाट टीम सर्विलांस टीम के सदस्यों द्वारा आपस मे वार्ता की जा रही थी कि जरिये मुखबीर खास से सूचना मिली कि दिनांक 16.11.2019 को एक्सिस बैंक के लूट की घटना मे संलिप्त अभियुक्त अजीत बिन्द उर्फ बाबू लोहार पुत्र रामदवर बिन्द निवासी डंगरियाव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर बंधवा के तरफ से मछलीशहर की तरफ आ रहा है जो काफी शातिर किस्म का है दो-दो असलहा रखता है तथा तत्काल फायर करता है,  इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर पुलिस बल व स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के साथ जमुहर तिराहे पर आकर छिपकर सतर्कता के साथ मय मुखबिर के उसके आने का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति बंधवा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया ,जिसे स्ट्रीट लाइट में देखकर मुखबिर खास ने इशारा कर बताया कि वही आ रहा व्यक्ति अजीत बिन्द है बताकर हट गया, नजदीक आने पर एकाएक सड़क पर आ गये कि हम पुलिस वालो को अचानक देखकर पीछे मुडकर भागना चाहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन हिकमत अमली का प्रयोग कर एकबारगी दबिश देकर दबोच लिया समय 21.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया।

अपना नाम अजीत बिन्द बताया तथा दिनांक 16.नवंबर.2019 को मछलीशहर स्थित एक्सिस बैंक मे शरीक होना बताया कडाई से पूछताछ करने पर एक्सीस बैंक छत्राल गांधीनगर गुजरात ,व भारतीय स्टेट बैंक गांधीनगर गुजरात के बैंक लूट की घटना में अपने गिरोह के साथ सम्मिलित होना बताया, तथा दिनांक 7.देबेर19 को बसहरा थाना बरसठी मे ग्राहक सेवा केन्द्र मे लूट की घटना मे सम्मिलित होना बताया,गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अजीत बिन्द उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.स. 413/19 धारा 392/411 भा.द.वि. व  मु.अ.स. 445/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है

बरामदगी का विवरण लूट से बरामद पैसा एक लाख बीस हजार एक सौ दस रुपया

लूट की एक अदद मोबाइल लेनेवो K6 पावर एक अदद देशी पिस्टल  32 बोर मय दो अदद मैंगजीन एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर 24 अदद 32 बोर जिन्दा कारतूस लूट मे प्रयुक्त तीन अदद मास्क लूट मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर सुपर स्प्लेण्डर चेचिस नं. MBLJAW092K9F10287 इंजन नं. JAOSEGK9F34394


अपराधिक इतिहास अजीत बिन्द 

1.मु.अ.स. 413/19 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर जौनपुर 2.मु.अ.स. 443/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछली शहर जौनपुर  3.मु.अ.सं. 262/19 धारा 392/307/120वी भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी जौनपुर4.मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (एक्सिस बैंक लूट) 

5.मु4बम1.अ.सं. 64/19 धारा 392/511/114/393 भा.द.वि. व 25(1)वी व 27(2) एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात SBI बैंक लूट।

अपराध करने का तरीका चेहरे को मास्क व हेलमेट से ढककर असलहा के बल पर बैंक के कर्मचारियो/बैंक मे उपस्थित लोगो को हैन्ड्स अप कराकर अपने कब्जे मे लेकर  बैंक को लूट लेना व विरोध करने पर तुरन्त फायर कर देना । दूसरे का मोबाइल इस्तेमाल करना व  व्हाट्सअप से काल कर एक दूसरे से सम्पर्क मे रहना तथा लडकियो का इस्तेमाल करना , तथा पिटठू बैग का प्रयोग करना 

वांक्षित -  

1. मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (एक्सिस बैंक लूट) दिनांक घटना 16.02.19 

2. मु.अ.सं. 64/19 धारा 392/511/114/393 भा.द.वि. व 25(1)वी व 27(2) एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (SBI बैंक लूट) दिनांक घटना 12.03.2019 

3. मु.अ.सं. 50/19 धारा 307/279/114 भा.द.वि. व  21(1)वी 7(2) एक्ट थाना करी गांधीनगर गुजरात दिनांक घटना 13.03.19 

4. मु.अ.सं. 262/19 धारा 392/307/120वी भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी जौनपुर 

गैंग के सदस्यो का नाम पता – 

1. सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल नि. कटाहित खास थाना –मछलीशहर,जौनपुर (गैंग सरगना ) 2. कमलेश बिन्द पुत्र धनराज बिन्द नि. महराजगंज थाना महराजगंज जौनपुर 

3. सन्तोष यादव पुत्र अज्ञात नि. कल्यानपुर थाना महराजगंज जौनपुर 4. अजहरुद्दीन उर्फ अजहर उर्फ सोनू पुत्र मुहीब नि. नारायनपुर थाना –करौदीकलां जनपद सुल्तानपुर   5. चांद अली पुत्र कमालुद्दीन नि. कान्हापुर थाना मछलीशहर,जौनपुर  

1.सचिन बिन्द – 

1. मु.अ.सं. 852/17 धारा 302 भा.द.वि. व 7 CLA ACT थाना –मछलीशहर,जौनपुर 2. मु.अ.सं. 724/17 धारा 41/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर जौनपुर  3. मु.अ.सं. 998/17 धारा 394/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर जौनपुर 4. मु.अ.सं. 908/17 धारा 392 भा.द.वि. थाना मडियाहू जौनपुर 5. मु.अ.सं. 790/17 धारा 419/420/467/468/471/304/41/411 भा.द.वि. थाना सुजानगंज जौनपुर 6. मु.अ.सं.  791/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुजानगंज जौनपुर 7. मु.अ.सं. 1002/17 धारा 307/394 भा.द.वि. थाना बदलापुर 8. मु.अ.सं. 212/18 धारा 3(1) उ.प्र.गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर 

9. मु.अ.सं. 413/19 धारा 392/411 भा.द.वि.(बैंक लूट)  थाना मछलीशहर,जौनपुर – वांछित 10. मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (एक्सिस बैंक लूट) - वांछित 11. मु.अ.सं. 64/19 धारा 392/511/114/393 भा.द.वि. व 25(1)वी व 27(2) एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (SBI बैंक लूट)- वांछित

12. मु.अ.सं. 50/19 धारा 307/279/114 भा.द.वि. व 21(1)वी 7(2) एक्ट थाना करी गांधीनगर गुजरात - वांछित

2.कमलेश बिन्द – 

1. मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (एक्सिस बैंक लूट) 

2. मु.अ.सं. 64/19 धारा 392/511/114/393 भा.द.वि. व 25(1)वी व 27(2) एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (SBI बैंक लूट) 

3. मु.अ.सं. 50/19 धारा 307/279/114 भा.द.वि. व 21(1)वी 7(2) एक्ट थाना करी गांधीनगर गुजरात 

3.अजहरुद्दीन उर्फ अजहर उर्फ सोनू – 

1. मु.अ.सं. 852/17 धारा 302 भा.द.वि. व 7 CLA ACT थाना –मछलीशहर,जौनपुर

2. मु.अ.सं. 1051/17 धारा 307 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर 

3. मु.अ.सं. 1002/17 धारा 307/394 भा.द.वि. थाना बदलापुर

4. मु.अ.सं. 212/18 धारा 3(1) उ.प्र.गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर

5. मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (एक्सिस बैंक लूट) - वांछित

4.चांद अली – 

1. मु.अ.सं. 1051/17 धारा 307 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर2. मु.अ.सं. 908/17 धारा 392 भा.द.वि. थाना मडियाहू जौनपुर 3. मु.अ.सं. 790/17 धारा 419/420/467/468/471/304/41/411 भा.द.वि. थाना सुजानगंज जौनपुर 4. मु.अ.सं. 1002/17 धारा 307/394 भा.द.वि. थाना बदलापुर  5. मु.अ.सं. 212/18 धारा 3(1) उ.प्र.गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर

5.सन्तोष यादव –

1. मु.अ.सं. 64/19 धारा 392/511/114/393 भा.द.वि. व 25(1)वी व 27(2) एक्ट थाना गांधीनगर गुजरात (SBI बैंक लूट)  2. मु.अ.सं. 50/19 धारा 307/279/114 भा.द.वि. व  21(1)वी 7(2) एक्ट थाना करी गांधीनगर गुजरात 

6. रेनू यादव उर्फ पारुल –

1. मु.अ.सं. 50/19 धारा 307/279/114 भा.द.वि. व  21(1)वी 7(2) एक्ट थाना करी गांधीनगर गुजरात- वांछित

एक्सिस बैंक छत्राल गांधीनगर लूट का संक्षिप्त विवरण – इस बैंक लूट का प्लानिंग सचिन बिन्द ने किया था लूट दिनांक 16.02.2019 को हुआ था । इस लूटकांड मे सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल बिन्द नि. कटाहित खास थाना-मछलीशहर,जौनपुर 2.कमलेश बिन्द पुत्र धर्मराज बिन्द नि. महराजगंज थाना –महराजगंज जौनपुर 3.सोनू उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र मुहीद नि. नारायणपुर थाना करौदी कलां जनपद सुल्तानपुर 4.अजीत बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द नि. डगरियाव थाना सिकरारा जौनपुर सम्मिलित थे । अजीत बिन्द ने गेट कवर किया था औऱ बैंक मे घुसते ही एक ने  फायर कर दिया जिससे डरकर मैनेजर ने चाभी दे दी थी  । कमलेश बिन्द ने पूरा पैसा इकट्ठा किया था कुल 43,88,000 रुपये की लूट इन लोगो द्वारा की गयी थी अजीत बिन्द को दो लाख रुपया मिला था । इस सम्बन्ध मे गांधीनगर थाने मे मु.अ.सं. 21/19 धारा 307/394/397/114/135 भा.द.वि. पंजीकृत है ।   

2. भारतीय स्टेट बैंक गांधीनगर लूट का संक्षिप्त विवरण – इस बैंक को दिनांक 12.03.19 को सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल बिन्द नि. कटाहित खास थाना मछलीशहर जौनपुर 2.कमलेश बिन्द पुत्र धर्मराज बिन्द नि. महराजगंज थाना महराजगंज जौनपुर 3.अजीत बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द नि. डगरियाव थाना सिकरारा जौनपुर 4.सन्तोष यादव पुत्र अज्ञात नि. कल्याणपुर थाना महराजगंज जौनपुर 5.रेनू यादव उर्फ पारुल यादव पुत्री रामतीरथ नि. रुद्रपुर थाना बदलापुर जौनपुर द्वारा लूटा गया था । इस बैंक को लूटने के लिए सचिन बिन्द ने प्लानिंग किया था । पारुल रुपयो का बैग लेकर गाडी पर कमलेश बिन्द के साथ बैठेगी,चूकि लडकियो का चेकिंग नही होती है जैसे ही हम लोग मास्क लगाये बैंक मे  प्रवेश किये ,कि बैंक के कर्मचारी ने सायरन बजा दिया । और हम लोग भाग गये । सचिन बिन्द ने भागते समय फायर कर दिया था । 

3.एक्सिस बैंक मछलीशहर जौनपुर लूट का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 16.11.2019 को अजीत बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द नि. डगरियाव थाना सिकारा जौनपुर 2.सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल बिन्द नि. कटाहित खास थाना मछलीशहर ,जौनपुर तथा दो अज्ञात व्यक्तियो जिसे सचिन बिन्द द्वारा लाया गया था, मछलीशहर स्थित एक्सिस बैंक मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । तीन अभियुक्त बैंक के अन्दर मास्क व हेलमेट लगाकर बैंक के अन्दर असलहा लहराते हुए बैंक गार्ड व बैंक के कर्मचारियो व बैंक मे उपस्थित बैंक के ग्राहको को असलहा के बल पर हैन्डसअप करवाकर एक साइड मे खडा कर दिया गया था ,तथा बैंक कैशियर को असलहा के बल पर धमकाकर कैश केबिन खुलवाकर उसमे रखे 14,94,315 रुपया लूट लिया गया था । इस सम्बन्ध मे थाना मछलीशहर जौनपुर मे मु.अ.सं. 413/19 धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था ।   

4.ग्राहक सेवा केन्द्र, बसरहा , थाना बरसठी,जौनपुर लूट का संक्षिप्त विवरण – यह लूट की घटना दिनांक 07.12.19 को घटित हुई थी ।  इस लूट की योजना सत्यम तिवारी नि. रामपुर भटपुरवा थाना मछलीशहर,सूरज सरोज नि. भटेवरा थाना पवारा जौनपुर,सुभाष बिन्द ग्राम हसिया थाना बरसठी जौनपुर द्वारा बनायी गयी थी  तथा लूट का अंजाम अजीत बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द नि. डगरियाव थाना सिकरारा ,शिवशंकर सरोज नि. भटेवरा व नितिन भाई राणा (गुजरात) द्वारा दिया गया था । लूट के दौरान घिर जाने पर अजीत बिन्द द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया था । ग्राहक सेवा केन्द्र से इनके द्वारा 42,000 रुपये लूट लिये गये थे । इस सम्बन्ध मे थाना बरसठी जौनपुर पर मु.अ.सं. 262/19 धारा 392/307/120वी भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था । नितिन राणा को जनता के सहयोग से बरसठी पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था ।  

बरामदगी की टीम –

1.प्र.नि. श्री पंकज पाण्डेय थाना मछलीशहर जौनपुर मय हमराह 2. निरीक्षक श्री हंसलाल यादव थाना मछलीशहर जौनपुर3. उ.नि. श्री विजय कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर 4.प्र.नि. श्री अनिल कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी जौनपुर  5. उ.नि. श्री बालेन्द्र यादव स्वाट टीम जौनपुर

6.उ.नि. अगमदास सर्विलांस टीम प्रभारी जनपद – जौनपुर 7. हे.का. मो0 आलम थाना मछलीशहर जौनपुर ,8. हे.का. उमेश कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर 9. हे.का. रामकृत यादव सर्विलांस सेल 10.का.अमित कुमार सिंह सर्विलांस सेल11.का.कमलेश प्रसाद – स्वाट टीम 12.का.रीतम कुमार –स्वाट टीम13.का.दीपक मिश्रा – स्वाट टीम14.का.अजय जायसवाल – सर्विलांस टीम 15.का.जयदेव मौर्या – सर्विलांस टीम


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?