धर्मा चाइल्ड केयर क्लिनिक में एक 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर हुई मौत: परिजनों ने लगाया आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2019
1603

परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप 


जौनपुर : मछली शहर मे स्थित धर्मा केयर चाइल्ड क्लिनिक रोडवेज के पास में डॉक्टर गुलाबचंद बिंद के क्लीनिक में एक 4 वर्षीय अनूप बिंद पुत्र अजय बिंद ग्राम दाउद पुर मछली शहर का मूल निवासी को गलत इंजेक्शन लगाते ही हुई तत्काल मृत से परिजनों में कोहराम मच गया । जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना पाते ही तुरन्त कोतवाल मछली शहर पंकज पांडे मैं पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर डॉक्टर गुलाबचंद बिंद व मृतक अनूप बिंद के शव को थाने लाये और परिजनों को आश्वासन दिया आप लिखित तहरीर दीजिये डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी पुलिस का आश्वासन देने के बाद परिजनों का कुछ गुस्सा शांत हुआ ।


क्या है पूरा मामला अनूप की माँ वर्षा बिंद ने बताया 15 दिसंबर को सुबह में अपने बेटे अनूप बिंदु को लेकर डॉक्टर गुलाबचंद बिंद जो धर्मा चाइल्ड केयर क्लिनिक रोडवेज के पास है । अनूप को पेट में तकलीफ होने की वजह से डॉक्टर के यहां दिखाने आई थी। डॉक्टर ने उसे एनिमा लगाया और एक इंजेक्शन दिया इंजेक्शन लगाते ही अनूप बिंदु की दस मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत देख कर घबराया डॉ.गुलाबचंद बिंद ऑटो रिक्शा बुलाकर माँ और बच्चा को  बैठा कर उसे घर भेज दिया ।

जैसे ही वर्षा बिंद अपने गांव में पहुंची गांव के लोग देखते ही आग बबूला हो।गए सैकड़ों की तादाद में गांव वाले मछली शहर के धर्मा चाइल्ड केयर क्लिनिक रोडवेज के पास पहुंचकर शव को क्लीनिक के बाहर रखकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना देखकर जनता ने उत्तर प्रदेश के पुलिस मदद केंद्र 112 नंबर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली मछली शहर पंकज पांडे घटनास्थल पर पहुंच गए। डॉक्टर बिंद व बच्चे का शव लेकर थाने आ गए।  परिजनों से कहा की लिखित तहरीर दीजिए डॉक्टर के ऊपर उचित कार्यवाही होगी। 

प्रिंसबिंद रामदवार ग्राम दाउद पुर थाना मछली शहर जो की अनूप का  चाचा है उसने लिखित तहरीर देने के बाद पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिस किया लेकिन वर्षा बिंद अनूप की माँ, उसकी बहन, मौसी व परिवार वाले पोस्टमार्टम के लिये शव को पुलिस को देने से इन्कार कर दिया। पुलिस को लाख समझाने के बाद भी वह लोग मानने के लिये तैयार नहीं हुये । सैकड़ों की तादाद मे लोगों ने थाने से शव को लेकर जबरन चले गए। इस मामले में पुलिस तमाशबीन बनी रही। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरो के दबाव में परिजनो ने पुलिस की दी गई सिकायत पत्र वापस ले लिया । 

खबरें आज भी मछली शहर रिपोर्टर अफसर अली बातचीत करते हुए प्रिंसू बिंद पुत्र रामदवार जो कि पुलिस को तहरीर दिए थे उसने मीडिया वालों से बातचीत करते हुए बताया की  क्षेत्र अधिकारी मछली शहर विजय सिंह व कोतवाल पंकज पांडे हमारा पूरा सहयोग कर रहे है और हम ने जो तहरीर दी है हम उस तहरीर को वापस ले रहे हैं।  हम लोग आपस में समझ बूझ लेंगे हम लोग  डॉक्टर के खिलाफ आगे कोई कार्यवाही नहीं करेंगे। क्या इस तरह उत्तर प्रदेश मे रहने वाले गरीब जनता इन डॉक्टरो के गलत तरीके से इलाज करने की वजय से मौत का शिकार होते रहेगे ? 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?