मेगाब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित होने से रेल यात्रियों को करना पडा परेशानियों का सामना

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 24, 2019
539


By: संदीप शर्मा/मुज्मिल खान

दिलदारनगर: पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के आरा से बक्सर आने वाली एक लाख 32 हजार केवी संचालन लाइन का तार बदलने के चलते रविवार को पीडिडियू जंक्शन से आरा बीच काँशन पर तीन घंटे तक ट्रेनो परिचालन हुआ।इस दौरान गहमर से जमानियां के बीच कई ट्रेने खडी रही। मेगाब्लॉक लेकर रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य रविवार को कराये जाने के कारण अप तथा डाउन रूट की ट्रेनों का परिचालन से तीन घंटे बाधित होने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।रेल प्रखंड के कारीसाथ और बिहिया स्टेशनो के बीच रेल पथ अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अप तथा डाउन लाइन में रेल पटरी की मरम्मत के लिए के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया जिसके कारण कुला पटना एक्सप्रेस,वाराणसी पटना जनशताब्दी, मगध एकस्प्रेस,तुफान एकस्प्रेस, ओखा गोहाटी, दादर गोहाटी, सूरत भागलपुर आनंद विहार सियालदह सहित ट्रेनों को इस प्रखंड के विभिन्न स्टेशनों पर कंट्रोल कर चलाया गया जिसके कारण यात्री हलकान रहे।।मेगा ब्लॉक के कारण इस रूट की ट्रेनें तीन से चार घंटे तक देर से पहुंचीं। मेगाब्लॉक के कारण डाउन में 63264, 63234 मेमो पैसेंजर तो अप में 63233 पटना वाराणसी मेमू को निरस्त कर दिया गया।वहीं दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर सुबह निरस्त रही।बढ़े हुए यात्रियों के दबाव और स्थानीय स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए दिलदारनगर जीआरपी कर्मी चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रेन के कोच और प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ करते रहे।स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खान ने बताया कि दानापुर नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?