परिजनों के डाट से नाराज बालक स्टेशन पर टहलते मिला

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 21, 2019
297

By:संदीप शर्मा/मोज्मील खान

ग़ाज़ीपुर : दिलदारनगर दानापुर रेलवे मण्डल के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान गुरुवार स्टेशन पर 8 वर्षीय बालक को टहलते देखा  बालक से पुछने पर बृजेश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ककरहीत डेरा उसिया थाना दिलदारनगर का रहने वाले हैं।जीआरपी उप निरिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों  की किसी बात से डांट से घर से नाराज होकर भटकते हुए  स्टेशन पर चला आया था ।प्रभारी उपनिरीक्षक ने पूछताछ कर परिजनों को सूचना देकर बच्चे को उसके पिता रमेश यादव को सुपुर्द किया अपने बच्चे को देख कर परिजनों के आँखों में खुशी के आंसू छलक पडे।जीआरपी द्वारा किए गए इस कार्य की परिजनों व यात्रियों द्वारा प्रशंसा की गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?