जौनपुर:मछलीशहर एक्सिस बैंक में 15 लाख हुई लूट, बैंक कर्मियों को को बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम

By: Riyazul
Nov 16, 2019
403


रिपोर्ट- रियाजुल हक़ /इन्द्रेश

मछलीशहर जौनपुर: नगर के चुंगी चौराहे के बगल जौनपुर रायबरेली हाइवे पर स्थित एक्सिस बैंक में घुसे बेखौफ बदमाशो ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 14 लाख 95 हजार रुपये लूट ले गए। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बैंक के सीसीटीवी सहित अगल बगल के लगे कैमरों से फरार बदमाशों के बारे में जानकारी ली।     

शनिवार दोपहर बेखौफ बदमाशों ने नगर के चुंगी चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में सिर पर हेलमेट लगा व चेहरे पर मास्क लगाकर अंदर जा रहे थे। वह बैंक की गेट के करीब पहुंचे तो बैंक के गार्ड अरबिंद यादव ने रोककर हेलमेट उतारने को कहा। जैसे ही गार्ड ने हेलमेट लगाकर अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया वैसे ही एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकाल गार्ड के सीने पर लगा कर बैंक के अंदर ढकेल दिया। सीने पर पिस्टल देख बिना हथियार के बाहर खड़ा गार्ड भी घबराकर उनके साथ अंदर चला गया। तब तक एक के बाद एक दोनों बदमाश पिस्टल लहराते बैंक के अंदर घुस गए। दोनों बदमाशों ने बैंक ग्राहकों व कर्मचारियों को बैंक के एक कोने में हाथ ऊपर कर पिस्टल के सहारे बंधक बना लिया। इसी दौरान उनके पीछे भागता हुआ एक बदमाश हाथ मे बैग लेकर सीधे कैशियर मोहम्मद फैज का केबिन के पास पहुंच केबिन का दरवाजा खोलने लगा। किन्तु वह नही खुला तब बदमाश ने कैशियर को गोली मारने की धमकी देने लगा। घबराकर जैसे ही कैशियर ने दरवाजा खोला वह अंदर घुस पिस्टल उसके सीने पर रख कैश में रखा 14 लाख 95 हजार बैग में भर बाहर निकल आया। कैशियर के पास से तीसरे साथी के आते ही सभी बदमाश गेट की तरफ भाग पिस्टल लहराते हुए बैंक परिसर से दो बाइक से जौनपुर की तरफ भाग निकले। कैशियर ने बताया तीन कस्टम 990000 , 19000, 10000 किया था जबकि 476000 पहले से कैस मौजूद थ। उनके जाते ही बैंक मैनेजर कुणाल सूरी ने घटना की जानकारी सौ नंबर व कोतवाली पुलिस को दी। थाने में आयोजित समाधान दिवस में बैठे सीओ विजय कुमार सिंह, कोतवाल पर्व कुमार सिंह को हुई तो सभी घटना स्थल तक पहुंचे किन्तु तब तक सभी बदमाश वहाँ से दूर निकल चुके। घटना की जानकारी के बाद सिकरारा, बक्शा सहित अन्य थानों को फोर्स नाकाबंदी की किन्तु बदमाशों का कोई सुराग नही मिला। डेढ़ घंटे बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज के अलावा अगल बगल के के कैमरों की गहनता से जाँच की। किन्तु बदमाशो का कोई लोकेशन नही मिला। पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल कर घटना के खुलासे की बात कही।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?