To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: (अफसर अली
उत्तर प्रदेश: जौनपुर मछली शहर में इमाम हुसैन का चेहलुम का जुलूस मछली शहर के सय्यद वाडा मोहल्ले से बड़ी तादाद में अक़ीदतो एहतेराम से बरामद किया गया जो कर्बला पर दफन किया गया ज्ञात हो कि इमाम हुसैन को 10 मुहर्रम को कर्बला के मैदान में यज़ीदी फौज के कमांडर शिम्र ने क़त्ल कर दिया था जिनका लाशा 39 दिन बे गोरो कफ़न जलती हुई ज़मीन पर धूप में पड़ा रहा उसी की याद में आज अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की तुरबत और ताज़िया उठाते है और इमाम को पुरसा देते है
क्यों मनाया जाता है चेहल्लुम
माना जाता है कि जब कर्बला के मैदान में 10 मुहर्रम को यज़ीदी कमांडर शिम्र ने इमाम हुसैन को शहीद करके उनका गला काटा तो इमाम का लाश 39 दिन बे गोरो कफ़न जलती हुई ज़मी पर धूप में पड़ा रहा जिसे कर्बला के आस पास के बाशिंदों ने 40 वें दिन दफन किया था ज्ञात हो कि 11 मुहर्रम को अहले हरम को कैदी बनाकर शिम्र ने कूफ़ा से होते हुए शाम ले आये जो यज़ीद की राजधानी थी 1 साल बाद जब यज़ीद ने इमाम के परिवार को रिहा किया तो हुसैन की बहन बीबी ज़ैनब ने कर्बला आ कर आपने भाई का मातम कर सकी इसी याद में चेहलुम का जुलूस उठाया जाता है
सोगवारो में अंजुमन सज्जादिया के सदर इक़बाल हैदर शहज़ादे अलवी जावेद साहब और अंजुमन के सभी सोगवारो ने इमाम को ताज़ियत पेश किया भाजपा अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष फहमी रिज़वी व अन्य लोग इस जुलूस में उपस्थित रहे
मछली शहर कोतवाली प्रभारी पर्व सिंह व उनकी पूरी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मजमें को कंट्रोल किया जो कि उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं ,रोहित मिश्रा कस्बा इंचार्ज हेड,कांस्टेबल मोहम्मद आलम,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल कालिका यादव,अमरजीत यादव, सुनील राय पंकज, यादव, एसआई विजय कुमार सिंह वह पूरी पुलिस टीम की मौजूदगी में चैहलुम जुलूस को शांति पूर्वक समापन करवाया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers