मानखुर्द मे 22 अवैध दुकान पर चला का हथौड़ा भूमाफिया का हुआ

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2019
877

अवैध दुकान पर सार्वजानिक बांध काम विभाग द्वरा कारवाई करते लोग 


मुंबई:  मानखुर्द स्टेशन स्थित भारत नगर में कई सालो से पार्टी के राजनितिक कार्यकार्ता ने बड़े पैमाने पर अवैध जमीन कब्जा करने का कारोबार चला रहे थे इन लोगो की नजर खली पड़े रोड के किनारे की जमीने पर जहा पड़ती वह रातो-रात झोपड़ा तैयार कर लेते थे।

इस तरह से बनाते थे खाली जगह को कब्जा का दुकाने 
उस पर भाजपा व शिवसेना का लोबो व बैनर लगा कर नाम दे देते थे। मिली सूत्रों के अनुसार  अवैध बने दुकान बनाने वाले लोगो की राजनीतिक पहचान रखते थे । क्यों की राजनितिक के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध झोपड़ा बना लेते थे इन झोपड़े व दुकान को ३ से ४ लाख में बेच देते थे.



एक महीने पहले खाली जगह पर बनाया गया था भारतीय जनता पार्टी कार्ययालय

इन राजनैतिक भूमाफियाओ का बड़ा धंधा बन गया था।  लेकिन आज इन अवैध बने दुकान का सार्वजानिक बांध काम विभाग (pwd ) की तरफ से आज महानगर एम् पूर्व विभाग व मानखुर्द पुलिस के भारी  बंदोबस्त के साथ २२अवैध  दुकान पर जमकर तोड़क करवाई की गई



आज तोड़क कार्यवाई करने के बाद का फोटो 

जिससे अस्थानिक लोग भूमाफिया तिलमिला गये । कारवाई के वजहा से  आज इन लोगो का साम्राज्य ध्वस्त होगया है इन लोगो लोगो का राज्य का गुरूर चकना चूर हो गया । इन  अवैध झोपड़ा व दुकान को अचार संचिता जिनको लागु होने के कोई भी नेता इन अवैध मकान बचाने को नहीं आया जिससे राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मिल कर अवैध शिकायत कर्ता के खिलाफ पुलिस ठाने में झूठी शिकायत करने के फिलाफ मन बना लिया है ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?