युवक की बिजली का करंट लगने से गुजरात में हुई मौत से पूरे गांव में मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2019
580

रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर:  मछली शहर सुजानगंज थाना क्षेत्र डीहगडवार नारीपुर निवासी नंदलाल विन्द के पुत्र सुनील कुमार विन्द उम्र लगभग 28 वर्ष अपनी रोजी रोटी के सिलसिले से गुजरात के बीकानेर बिजली का करंट लगने से हुई मौत एंबुलेंस द्वारा मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिवार और गांव में मचा कोहराम गया।

 जमशेर रिलायंस के पास मार्बल व पत्थर कटिंग का काम कर रहे थे उसी दौरान मशीन मे अचानक बिजली का करंट उतर जाने से सुनील कुमार विन्द की मौके पर मौत हो गई ।       प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग तीन बजे के आस पास कम्पनी में काम करते वक्त बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई उसी कम्पनी में काम कर रहे मृतक का बडा भाई अनिल विन्द व इन्द्रराज विन्द मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के द्वारा शव लेकर घर आए शव घर पहुँचते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।

मृतक सुनील अपने तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था गाँव के लोगों के अनुसार सुनील बहुत ही मिलनसार किस्म का होनहार लड़का था वह जब भी घर पर आता था तो एक दूसरे के दुःख सुख में भरपूर सहयोग करता था शव को देख परिवार व गांव वालों के आंखों में आंसू छलक पड़े अभी दो वर्ष पहले मृतक की शादी हुई थी जो कि लगभग छः महीने की एक बेटी रिया है कौन जानता था कि पिता का साया बेटी के ऊपर से उठ जायेगा मृतका की पत्नी रेनू का रो रो कर बुरा हाल है रोते रोते बेहोश हो जा रही है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?