दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2019
395

By: मोज़म्मिल खान 

दिलदारनगर : थाना परिसर में दुर्गा पूजा केओ लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी जमानियां रमेश मौर्य की अध्यक्षता में हुई।उपजिलाधिकारी ने कहा कि पर्व को मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाये।पूजा पंडालों में साफ सफाई सहित सुरक्षा का पूरा ख्याल रहे।पंडालों में आग की घटना से निपटने के लिए उपकरण भी रहे।कमेटी के सदस्य किसी भी समस्या पर पुलिस को अवगत कराये।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों पहर साफ सफाई हो।पंडालों में डस्टबीन की व्यवस्था कमेटी के द्वारा किया जाय।यूनियन बैंक गली में पंडाल के ऊपर से गुजर रहा जर्जर तार को बदलने का निर्देश एसडीओ एसएन प्रसाद को दिया।थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला ने कहां की पर्व को शांति पूर्वक मनाना हमारी जिम्मेदारी है केवल आप का सहयोग चाहिए।बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव,एहसान अहमद,गोपाल वर्मा,प्रवीण,बिट्टू चौबे,विजय यादव ,आदि लोग रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?