गाजीपुर में हेलमेट एवं सीट बेल्ट जागरूकता अभियान

By: Izhar
Sep 01, 2025
6


राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के नेतृत्व में चला अभियान, सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।

गाजीपुर : रौजा तिराहा गाजीपुर में आज सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रज़ा के नेतृत्व में, गाजीपुर प्रशासन के सहयोग से तथा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, यातायात नियमों के पालन तथा सड़क पर सावधानी बरतने के प्रति जागरूक करना था। दोपहिया चालकों को रोका, पर्चे बांटे, शपथ भी दिलाई अभियान के दौरान टीम ने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने, ट्रिपल सवारी से बचने और वाहन के सभी कागज़ात रखने की जानकारी दी।

लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पर्चे बांटे गए और उनसे शपथ दिलवाई गई कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने पीछे बैठे सवार को भी अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनाएंगे।

संस्था की पृष्ठभूमि

सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने वर्ष 2016 में मानव सड़क सुरक्षा मिशन एवं बाइकर बचाओ मुहिम की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक यह संस्था विभिन्न जिलों में कैंप, गोष्ठियों और स्मारिकाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करती आ रही है।

संस्था ने “समाजी सरोकार” नामक विशेषांक भी प्रकाशित किया था, जिसमें सड़क सुरक्षा और स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों पर लेख शामिल किए गए थे।

कार्यक्रम में वक्ताओं के विचार

सुरेन्द्र सिंह (टीएसआइ गाजीपुर) – “जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए वाहन चालक हमेशा नियमों का पालन करें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।”

डॉ. वसीम रज़ा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) – “घर से बाहर निकलें तो हेलमेट जरूर लगाएं और पांच अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जागरूकता ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है।” कुंअर नसीम रज़ा सिकरवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) – “नशे में वाहन चलाना न केवल खुद के बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरनाक है। इससे बचना बेहद जरूरी है।”

मुख्य संदेश

हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें।

नशे में वाहन न चलाएं।

 ट्रिपल सवारी से बचें।

वाहन का नियमित चेकअप कराएं।

यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

विशेष उपस्थिति

अभियान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंअर नसीम रज़ा सिकरवार, राष्ट्रीय प्रवक्ता वेदप्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष गाजीपुर डॉ० इस्तियाक अहमद, टीएसआइ गाजीपुर सुरेन्द्र सिंह, प्रमेन्द्र कुमार, प्रभुनाथ, छोटू, मोहम्मद असलम, काजी मोहम्मद राशिद, राहुल कुमार, मोहम्मद हारिस, वेदप्रकाश उपाध्याय, हेलाल अहमद, ईश्वर चंद्र जयसवाल (जिला उपाध्यक्ष), रूक्मणी गुप्ता (महिला उपाध्यक्ष, गाजीपुर शहर), हिमांशु प्रजापति (जिला ग्रामीण युवा उपाध्यक्ष), फखरुल हसन, जियाउल हसन, राधेश्याम, कृष्ण गोपाल, मोहम्मद इमरान खान, मु० करीम रजा खान, उमेश सिंह, शाहिद खान, आफताब अली, विकास सिंह, सुन्दर म. पाण्डे, नरेंद्र चौधरी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अभियान के माध्यम से गाजीपुर में यह संदेश दिया गया कि “सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है” और हर नागरिक को इसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?