पुलिस ने पशु के साथ एक अभियुक्त को भेजा जेल।

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2019
299

by: मोज़म्मिल खान

दिलदारनगर: स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम के समय जबुरना पुलिया के पास  गोवध के लिए एक पशु के साथ एक अभियुक्त को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस संबंध में थाना के निरीक्षक प्रभारी जय श्याम शुक्ला ने बताया कि मुखबीर से  सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक गाय को वध हेतु पिकप पर लादकर कर जबुरना पुलिया के पास से बिहार की ओर लेजाने के फ़िराक में है।मौके पर पहुँची पुलिस ने घेराबंदी के बाद एक अभियुक्त को एक पशु के साथ बरामद कर थाना लाया गया। पूछ ताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विक्की अली उर्फ असलम अली, पुत्र रहमान अली, निवासी,     सउरी,थाना सादियाबाद गाजीपुर बताया।इसके बाद आवश्यक लिखा पड़ी करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?