सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क किताब -कापी वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 12, 2019
400


गाजीपुर: दिलदारनगर क्षेत्र के देवैथा  गांव मे आज सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित  मिशन! एक क़दम मुस्कुराहट के लिए...की शुरूआत दिव्यांग बच्चों, को नि: शुल्क किताब कापी वितरण कर एम जी एन पब्लिक स्कूल देवैथा से किया गया, इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक डाँक्टर वसीम रजा  ने कहा कि इस मिशन के तहत हर जरूरत मंद लोगो की संस्था के माध्यम से हर सम्भव मदद करने का कार्य करेगी जिससे यतीम, गरीब, माजूर, दिव्यांग, बच्चों, किताब, कापी, ड्रेस, स्कूल फीस ,और महिलाओं, व पुरूष जरूरत मंदो को कपड़ा, राशन, आदि इंतेज़ाम करने का कार्य करेगी इस अवसर पर मुस्लिम रजा, डॉ0 फरीद अहमद खां, शफ़क़ , फिरोज अहमद, शौकत खां, अब्दुल आख़िर रहमानी, अनिल कुमार, अमीना खातून , रोमना, बिलकिस बानों , आदि लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?