पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त 2 एसआई सहित कांस्टेबल एवं चालक घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 06, 2019
296

By: मोज़म्मिल खान

सेवराई: गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव के इंटर कॉलेज से बीते दिनों घर जाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई छात्राओं के मुकदमे के सिलसिले में पुलिस टीम का वाहन सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें गहमर थाने के चार पुलिसकर्मि घायल हो गए।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गांव के इंटर कॉलेज से घर जाते वक्त बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो छात्राओं के परिजनों द्वारा लिखे मुकदमों में तफ्तीश के दौरान गहमर पुलिस सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना अंतर्गत जा रही थी कि तभी एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में पुलिसकर्मियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 एसआई सहित एक कांस्टेबल एवं एक चालक व एक प्राइवेट चालक घायल हो गए सभी घायलों को अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। लापता छात्रा के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के सापेक्ष पुलिस तफ्तीश कर रही थी इसी सिलसिले में पुलिस की एक टीम सुल्तानपुर गई हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज थाना अंतर्गत हाईवे पर पुलिस टीम की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एसआई अभिषेक सिंह चालक अंजनी राय एसआई सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी कांस्टेबल आकाश सिंह सहित एक प्राइवेट चालक घायल हो गए सभी घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया।

इस बाबत प्रभारी थाना निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?