मछली शहर तहसील लेखपाल संघ मांगों को लेकर सरकार को दी धमकी एक दिवसी धरने पर बैठे

By: Riyazul
Sep 04, 2019
1397

by: अफसर आली 

जौनपुर के मछली शहर तहसील परिसर में जय शंकर यादव जिला लेखपाल संघ मंत्री जौनपुर के नेतृत्व में लेखपाल संघ प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन किया गया अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल 16 सितंबर तक समस्त मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में 17 सितंबर को लेखपाल संघ बृहद आन्दोलन करने का शासन को दिया अल्टीमेटम लेखपाल संघ की मांगों में भत्ते ,प्रमोशन, पेंशन विसंगति, सेवा नियमावली, एवं तहसीलों में आधारभूत सुविधाएं व संसाधन संबंधी व अन्य मांगे कई वर्षों से लंबित हैं जो 21 सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री  की अध्यक्षा में लिए गए निर्णय पर क्रियान्वयन न होने के बाद पुनः  मुख्यमंत्री  से 11 अप्रैल 2017 को ही मुलाकात के बावजूद कोई प्रगति न होने के कारण लेखपाल संघ धरना के लिए  बाध्य है।

खबरें आज भी मीडिया टीम से बात करते हुए जय शंकर यादव जिला मंत्री लेखपाल संघ जौनपुर व लालचंद श्रीवास्तव मंडल मीडिया प्रभारी से बात की तो उन्होंने सरकार को धमकी दी मांगे ना पूरी होने पर 17 सितंबर 2019 से बढ़ा आंदोलन करने की धमकी दी इस मौके पर लेखपाल संघ यूनियन के लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की सारा दिन रहा काम प्रभावित


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?