किराया बढ़ाने के विवाद मे मालिक ने वी टू मार्ट मे लगवाया ताला,सड़क पर उतरे कर्मचारी

By: Riyazul
Aug 31, 2019
330

आर. एच. खान
जौनपुर आजमगढ़ रोड पर स्थित उत्सव मोटल की दुकानों में चल रहे V2 मार्ट के कर्मचारियों ने आज बांह पर काली पट्टी बांधकर मार्ट को खोलने के लिए प्रदर्शन किया है।कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 20 दिन से मार्ट बंद हो जाने से मार्ट मे काम कर रहे लगभग  60 कर्मचारी  बेरोजगार हो गए हैं ।यहां काम कर रहे कर्मचारीयो ने अपने रोजगार को लेकर चिंता जताई और आज काली पट्टी बांधकर उन्होंने मांग की कि किरायेदारी  का जो विवाद है उसे मार्ट और लैंडलॉर्ड कोर्ट में जाकर के सुलझा लें इस बीच मार्ट को खुलने दिया जाए ताकि हम लोगों के सामने रोजी रोटी की परेशानी का सामना न करना पड़े। मार्ट के एरिया मैनेजर विजय यादव ने बताया कि मार्ट के किरायेदारी को लेकर लैण्ड लार्ड मुन्ना सिंह से विवाद है जो जौनपुर सिविल कोर्ट मे लम्बित है।अभी तक मार्ट को बंद करने या यहा से हमे हटने का आदेश माननीय न्यायालय से प्राप्त नही हुआ है। उसके बावजूद लैण्ड लार्ड ने जबरन सटर गिरवाकर अपने गुर्गो से मार्ट मे ताला लगवा दिया है ।आज बीस दिन से लगभग पांच दर्जन मार्ट मे काम करने वाले कर्मचारी रोज आकर लौट जा रहे है इन लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है,
वही मार्ट न खुलने से कम्पनी को भी रोज लाखो का नुकसान हो रहा है।इस सिलसिले मे लैण्डलार्ड का कहना है कि मामला न्यायालय मे है,न्यायालय का आदेश ले आकर ताला खुलवा ले।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?