जौनपुर के अलाउद्दीन ने तोड़ा विश्व रिकार्ड

By: Riyazul
Aug 28, 2019
445


जौनपुर: सिंगरामऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरीपुर कलां गांव निवासी मो. अकरम के होनहार पुत्र अलाउद्दीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि देश ही नहीं विश्व का रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक आफ द वल्र्ड रिकार्ड और गोल्डेन बुक आफ द वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराकर पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। गौरतलब हो कि अलाउद्दीन छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीएम एलटी का छात्र है। अलाउद्दीन ने बिना रुके बोल बोलकर लगातार 27 घंटे 5 मिनट तक पढ़ने का रिकार्ड बनाया है, अभी तक यह रिकार्ड लखीमपुर खीरी के सतीश चंद्र शुक्ला के नाम था जो कि 25 घंटे तक पढ़ने का था। गिनीज बुक ऑर्फ वल्र्ड रिकॉर्ड एशिया के पदाधिकारी डा. मनीष विश्नोई और उनकी देखरेख में अलाउद्दीन ने पढ़ाई कर प्रमाण पत्र हासिल किया। साथ ही साथ उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का भी प्रमाण पत्र मिला। अलाउद्दीन की इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं पूरे क्षेत्र और जनपद का सीना चौड़ा हो गया है। मंगलवार को घर पहुंचने पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और लोगों को मिठाईयां खिलाई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?