देवरिया के बरहज में कृष्ण जन्माष्टमी में डी .जे बजाने के विवाद में हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2019
564

By: मेहराज अहमद

उत्तर प्रदेश : देवरिया जनपद के बरहज थाना अंतर्गत पटेल नगर निवासी सन्नी जायसवाल पुत्र मन्नू जायसवाल 24वर्ष से जन्माष्टमी में डी जे बजाने को लेकर कुछ युवको से विवाद हो गया परिजनो के अनुसार रात्रि में करीब एक दर्जन युवक एकत्रित होकर सन्नी जायसवाल के घऱ पर हमला कर दिए हमले में गंभीर रूप से घायल सन्नी जायसवाल को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी तथा हमले में मृतक के पिता घायल हो गए मामला दो वर्गों का होने के कारण बरहज में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी मामले की गंभीरता को देखते हुये जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा .श्री पति मिश्र नें भारी पुलिस बल व पी .ए .सी .के साथ फ्लैग मार्च किया तथा मृतक के पिता से मिलकर सख्त कार्य वाई का आश्वासन दिया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?