सात वर्षीय छात्र का अपहरण,मचा हड़कंप,30 लाख रुपये की मांगी फिरौती

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2022
266

By : अफरीदी इदरीसी

देवरीया : उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सात वर्षीय छात्र नासिर को अपहरण करने की  वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया वही अपहर्ताओं ने बाकायदा नोटिस चपका कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। ये नोटिस मोहल्ले में स्थित मजार के पास गुमटी पर अपहरण करने व फिरौती मांगने की सूचना चस्पा की है जिसके बाद  परिजनों  ने सदर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी पूरा मामला देवरिया जिले के कसया  बाईपास रोड निकट कृष्णा कालोनी का है जहां के रहने वाले ईद मोहम्मद के पुत्र नासिर शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करता था। वह बीते चार दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे से लापता था मजार के समीप गुमटी पर लगी नोटिस  पर लिखा था कि बकरीदन भाई, तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं। यदि तुमको लड़का चाहिए तो 30 लाख रुपये लेकर 10 दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा मदरहां चौराहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान में कहीं पर रख देना पैसे रखकर वापस घर आ जाना तुम्हारे लड़के को दुकान पर रख देंगे यह आखिरी सूचना थी वही पुलिस की जांच में सीसी कैमरे में कैद हुए सूचना चस्पा करने वाले को पुलिस ने मजार के अगल-बगल लगाए गए सीसी कैमरों को खंगाला एक जगह कैमरे में दो लोग जाते हुए दिख रहे थे पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की। वही पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा ।वही जब पुलिस की कड़ी पूछ ताछ में अपहरणकर्ता टूट गया और पुलिस को सही बात बताई और मासूम की हत्या करने की बात कबूली और उसके निशानदेही पर पुलिस ने थाना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर गांव के पास पोखरा  से मासूम का शव  को कराया बरामद अपहरणकर्ता रिस्ते में मासूम छात्र का भाई लगेगा वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक  सात साल के बच्चे को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है इसमें जो मुख्य अभियुक्त है वह परिवार का रिश्तेदार बताया जा रहा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर लिया गया है और पूछ ताछ में आगे  कुछ आएगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?