प्रधानाचार्य की हठधर्मिता के खिलाफ शिक्षक सत्याग्रह पर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2022
330

देवरिया : आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा के शिक्षकाें का विगत 12 माह से वेतन न मिलने, अवैध वसूली समेत अनेक मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने अपने ही प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार से अनिश्चित कालीन सत्याग्रह पर   बैठ गए हैं।

कॉलेज में वित्तविहीन योजना के अंतर्गत संचालित विज्ञान संवर्ग के शिक्षक अजय कुमार, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाठक और रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रधानाचार्य की हठधर्मिता की वजह से विगत एक वर्ष से हमें वेतन नहीं मिला। इससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है और परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है।सत्याग्रही शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य प्रबंधक व अन्य अधिकारियों की बातों को अपनी हठधर्मी रवैये के कारण नही मान रहे हैं जिससे हम सबके साथ ही साथ छात्रों का भी अहित हो रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?