एम.एस.आई फाउण्डेशन के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शिविर,डॉ सतोष कुमार गुप्ता

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2019
363

गाज़ीपुर में एम.एस.आई फाउण्डेशन के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शिविर, डाः सतोष कुमार गुप्ता


गाजीपुर  दिलदारनगर  थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर या वारसी संस्था के सामने  एम. एस मेमोरियल आई हास्पिटल द्वारा चलाये जा रहे हर मंगलवार को  एम.एस.आईं. फाउण्डेशन कि तरह से सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क आखों कि जाँच किया जाता है डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि केम्प हर मंगलवार चलाया जाता लगभग 6 महीनो से मुफ्त केम्प डॉक्टर माधव मुकुल नेत्र विशेषक एंव र्सजन केम्प द्वारा चलाये जा रहे।   एम.एस.आई फाउण्डेशन मे फ्री आँख  कि जाँच किया जाता हैं। आज केम्प में  मुख्य रूप से नेत्र शिबिर में लोगो का मुफ्त जाँच में का संयोग दिया डॉ. अखिलेश यादव,डॉ. प्रमोद कुमार, अपसरी खातुन, विनोद सिंह, मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?