संस्था सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाई पाँचवी जश्न-ए-आज़ादी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2019
353

ग़ाज़ीपुर के दिलदारनगर में करीम पुरा कूसी रोड पर स्थित सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के हेड आफिस पर देश की 73 वीं वर्षगांठ "15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस" के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर जश्न-ए-आज़ादी बड़ी धूम धाम से मनाया गया। संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ वसीम रज़ा ने कहा कि हमारी संस्था ने पिछले पांच वर्षों तक विभिन्न क्षेत्रों में सर्व समाज की सेवा करते हुए आज पाँचवी जश्न-ए-आज़ादी का झंडारोहण किया। जिसपर हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।                    तिरंगा झंडा को सलामी देते हुए क्षेत्र के सम्मानितगणों में मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब ख़ाँ (निदेशक-बदरुद्दीन मेमोरियल क्लब), डाक्टर वसीम रज़ा (संस्थापक एवं निदेशक-सोशल वेलफेयर ट्रस्ट), एनामुलहक़ अंसारी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य- खड़गपुर बंगाल), कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ (निदेशक एवं संरक्षक- अल् दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी), एहसान अहमद (राष्ट्रीय सचिव- सोशल वेलफेयर ट्रस्ट), मुहम्मद साज़िद अंसारी, मुहम्मद ज़ुलफेकार अंसारी (सदस्य- सोशल वेलफेयर ट्रस्ट) शाहनवाज़ अंसारी, रूस्तम अंसारी, परवेज़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?