मछली शहर ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत गांव में मचा कोहराम*

By: Riyazul
Aug 16, 2019
1126


मछली शहर :रिपोर्टर अफसर अली

उत्तर प्रदेश: जिला जौनपुर मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाडपुर शैलपुत्री पेट्रोलपंप के पास हुआ हादसा ट्रक की चपेट मे आने से महिला प्रेमा देवी बिन्द 45 वर्ष पत्नी  निरहू बिन्द व लालचंद बिन्द 23 वर्ष पुत्र निरहू बिन्द भरहूपुर डड़वा निवासी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायलों को मछली शहर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।  पहाडपुर शैलपुत्री पेट्रोलपंप पर पेट्रोल लेने गये तभी पीछे से आ रही ट्रकUP42.AT.5671 ने टक्कर मार दिया जिससे प्रेमा देवी बिन 45 वर्ष पत्नी निरहुआ बिंद ट्रक के अगले चक्के के नीचे आने से बुरी तरह घायल हो गई लालचंद बिन 23 वर्ष पुत्र निरहुआ बिना बाइक सहित दूसरी तरफ गिरे जिससे उसको मामूली चोट आई ।                 

थाना प्रभारी मछली शहर पर्व कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में मशरूफ हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?