ईद-उल अजहा को देखते हुए नमाजियों को ना हो दिक्कत

By: Riyazul
Aug 12, 2019
759

रिपोर्टर /अफस अली

जौनपुर: मछली शहर ईदगाह में पानी भर जाने से ईदगाह तक जाने वाले रास्ते में हो गया कीचड़ और गड्ढा ईद-उल अजहा को देखते हुए नमाजियों को ना हो दिक्कत इसकी सूचना ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी जनाब शमशुल इस्लाम ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मछली शहर अनिल कुमार सिंह व चेयरमैन महमूद आलम अंसारी को दी ईद उल अजहा की नमाज को देते हुए इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन ने 30 मजदूर और दो डंपर और ट्रैक्टर लगवा कर रास्ते को गड्ढा और कीचड़ मुक्त करा दिया मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह चेयरमैन मछली शहर महमूद आलम अंसारी ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी  शमशुल इस्लाम इश्तियाक खान उर्फ कल्लू भाई डॉक्टर हसन व अन्य लोग मौजूद रहे। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?