सेंध मार चोरो को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

By: Riyazul
Jul 22, 2019
1215

By:  अफसर अली।                           जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में कुशल सर्वेक्षण में पर्व कुमार सिंह प्रभारी थाना अध्यक्ष मछली शहर जनपद जौनपुर तथा अन्य पुलिस बल के साथताजुद्दीनपुर पुलिया के पास मुखबीर की सूचना पर शातिर मोबाइल चोर गिरोह बोलेरो गाड़ी से दुकान में सेंध मारकर चोरी कर सामान उठा ले जा रहे हैं सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जाल बिछाकर चोरों को किया गिरफ्तार यह काम अभियुक्तगण काफी समय से कर रहे थे मछली शहर कस्बा एवं आस-पास के कस्बों में यह घटनाएं कारित कर रहा था पूछताछ में बताया चोरी की घटना को अपने सह अभियुक्त कि सत्यभान दद्दा पुत्र जयनाथ गौतम नि. सिंहपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही व उसी गांव के अभियुक्त पन्ना पुत्र अज्ञात के साथ मिलकर चोरी नकबजानी की घटना को अंजाम देते थे अभियुक्तगण के पास से कस्बा मछली शहर में दि. 3.4.7.2019 को को जंघई तिराहे के पास से मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुई है तथा दि.6.7.2019 की रात नगुआ पार में शराब की दुकान का ताला तोड़कर तीन पेटी शराब व पैसे चुराए थे चोरों का गिरोह प्रतिदिन शाम को बोलेरो लेकर निकलते थे दूरदराज जाकर ताला तोड़कर घटना को अंजाम देते थे

अपराधिक इतिहास

मु. अ. सo 255/19 धरा 457/380/411 भा. द. वि.मु. अ. सo 262/19 धरा 457/380/411 भा. द. वि.

बरामदगी का विवरण 

15 अदद मोबाइल कीमत लगभग 1.50000 रुपए व चोरी करने का उपकरण एक अदद एक बोलेरो

बरामदगी की टीम

थाना अध्यक्ष मछली शहर पर्व कुमार सिंह उप निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा कस्बा इंचार्ज थाना मछली शहर उ.नि. शिवराज सिंह यादव का. संदीप कुमार यादव का. संदीप सिंह का. रवी शंकर खरवार


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?