फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त करने पर चौहान समिति के लोगो ने जताई ख़ुशी.

By: indresh
Jul 21, 2019
450

जौनपुर : मछलीशहर.स्थानीय विधानसभा के जमुआ गाव में चौहान समिति के लोगो ने फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर ख़ुशी जताई।समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौहान ने बताया कि श्री फागू चौहान एक योग्य एव कर्मठ व्यक्ति है,जिन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त कर केंद्र सरकार ने हमारे समाज के लोगो का भी मनोबल उचा किया है।जिसके लिए चौहान समिति के लोगो ने जमुआ में एक बैठक कर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।बैठक को उपाध्यक्ष धर्मपाल चौहान,मुंशीराम चौहान,रामखेलावन आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में हरिशंकर चौहान,शक्ति सिंह चौहान,ज्ञानेन्द्र चौहान,जिबोध चौहान,राजेन्द्र प्रसाद चौहान सहित समिति के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?