ट्रैक्टर और पिकअप जोरदार भिड़ंत एक गंभीर रूप से घायल

By: Riyazul
Jul 13, 2019
547

रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर: मछली शहर पवारा थाना क्षेत्र के कुवरपुर निवासी ज्ञान मोहम्मद 56 पुत्र इस्लाम शेख  खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर पर बैठ के गांव में जा रहा था । जौनपुर इलाहबाद रोड कुंवरपुर बधावा तिराहे पर  मछली शहर की तरफ से आ रही पिकअप ने  ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गया जिसमे ट्रैक्टर पर बैठने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जनता की मदत से NHA एम्बुलेंस से मछली शहर CHC में लाया गया जहा डॉक्टर ने पैर में फ़ैक्चर देखते हुए अच्छे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिए।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?