भाजपा ने चलाई सदस्यता अभियान जिसमें ग्रामीणों ने भारी संख्या में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

By: Riyazul
Jul 13, 2019
1035

 रिपोर्टर :अफसर अली

मछली शहार: जौनपुर जिला के  मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर बसिरहां में माननीय सांसद श्री बीपी सरोज के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता अभियान अभियान चलाया गया जिसके तहत ग्रामीणों को मोबाइल नम्बर से 8980808080  इस नंबर पर मिस कॉल करके सदस्यता की गई । भाजपा की सदस्यता दिलवाने के इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री बी.डी तिवारी भाजपा अल्पसंख्यक जिलाउपाध्यक्ष फहमी रिज़वी और भाजपा पदाधिकारी और काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?