गुलाब जिलाध्यक्ष, बृजनन्दन जिला महासचिव मनोनीत ग्रामीण पत्रकार यूनियन की बैठक सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2019
280

जौनपुर: ग्रामीण पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश इकाई जौनपुर की एक आवश्यक बैठक रविवार को जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में पत्रकार भवन मे आहूत की गयी जिसमें जिला इकाई के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गुलाबचंद मधुकर को संगठन का जिला अध्यक्ष एवं बृजनंदन स्वरूप को महासचिव मनोनीत किया गया। पदाधिकारी द्वय के मनोनयन पर बैठक के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र द्वारा दोनों पदाधिकारियों को अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। तदुपरांत सभी सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुलाबचंद मधुकर ने ग्रामीण पत्रकारों के विकास की एवं उनके साथ हो रहे उत्पीड़न एवं संगठन के विस्तार की सहर्ष घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के हित की लड़ाई सदैव हम लड़ते रहेंगे। बैठक में प्रवीण श्रीवास्तव, रियाजुल हक,यशवंत कुमार गुप्ता, महरोजअहमद, शिव कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरूण यादव, ओमप्रकाश यादव, राजकेशर एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश तिवारी सहित तमाम पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?