नशीले पदार्थ के साथ मुकदमे का वांछित एक गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 24, 2019
351

जौनपुर : थाना- लाइन बाजार, जनपद जौनपुर   मु. अ.स. 136/19 धारा 411-413-414भादवी का वांछित अभियुक्त 215ग्राम नशिला पाउडर के साथ गिरफ्तार- पुलिस के अनुसार मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि साहब पुर्व से मु. अ,स, 136/19 धारा 411-413-414भादवी के वाछिंत  अभि रोहित यादव उर्फ रौमी पुत्र जवाहर लाल यादव नि0 कुवरदह थाना लाईन बाजार जौनपुर नशिले पाउडर के साथ मुरादगंज तिराहे के पास शुलभ शौचालय के सामने खडा है यदि जल्दी करेंगे तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके हमराहियान कर्म0गण को मुखबिर द्वारा बताई गयी सूचना से सभी को अवगत कराते हुए शुलभ शौचालय के पास खडे अभि. के  तरफ मुखबिर इसारा कर हट गया कि एकवारगी घेरकर पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्त रोहित यादव उर्फ रौमी पुत्र जवाहर लाल यादव नि. कुवरदह थाना लाईन बाजार जौनपुर  के कब्जे से नशिला पाउडर 215ग्राम बरामद हुआँ बरामदगी के बावत थाना स्थानीय पर मु.अ.सं - 321/19 धारा- 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?