जौनपुर:सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत , आक्रोशित लोगो ने किया चक्का जाम

By: Riyazul
Apr 22, 2019
354

By: इन्द्रेश तिवारी 
जौनपुर:-मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सती माता बाईपास तिराहे पर सोमवार की सुबह स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कालेज जा रही छात्रा की ट्रक से दबकर  मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे गुस्साएं परिजनों ने ग्रामीणों संग चक्का जाम कर दिया, सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने जैसे-तैसे कड़ी मसक्कत के बाद  जाम हटवाया।
मई गांव निवासी खुशबू तिवारी(18) विवेकानंद इंटर कॉलेज की छात्रा  थी सोमवार की सुबह 8 बजे  पढ़ाई करने के लिए विद्यालय जा रही थी। 
जैसे ही सती माता तिराहे पर पहुंची तभी एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही दबकर मौत हो गई।हालांकि ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया,मौके पर पहुची मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तथा मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
घटना जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?