जौनपुर:मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हुआ जनजागरुकता कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2019
348


जौनपुर : जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बृहद रुप से जनजागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने पालिटेक्निक स्थित पार्क में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत बच्चो एवं उनके अभिभावकों के साथ गुब्बारा छोडकर लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से अपील किया कि 12 मई 2019 को सारे काम छोडकर पहले मतदान करे। मतदान करना हमारा कर्तव्य है अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर मतदान प्रतिशत बढाये और मजबूत लोकतंत्र बनाने में भागीदार बने। इस दौरान लगभग 500 लोगो ने हस्ताक्षर कर 12 मई को मतदान करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, जिला उद्यान अधिकारी हरीशंकर राम, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकर सिंह, डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चन्द्र यादव, स्वीप को-आर्डिनेटर मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, सखी वेलफयर से प्रीति गुप्ता, लायन्स क्लब के अध्यक्ष अशोक मौर्या आदि उपस्थित रहे। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?