दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम व पूर्व डीजीसी राकेश यादव संघ से निष्कासित

By: Riyazul
Apr 10, 2019
352

जौनपुर: एक मीटिंग में भाषण के वायरल वीडियो में जातिगत टिप्पणी को लेकर दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम सरोज व पूर्व डीजीसी राकेश यादव को आज साधारण सभा की अधिवक्ताओं से खचाखच भरे बैठक में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर की सदस्यता से निष्कासित करने व मंत्री बरसातू सरोज को पद से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करते हुए सारे अधिकार को सीज करने व कार्यालय को कब्जे में लेने का  प्रस्ताव हुआ पारित हुआ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?