जौनपुर:कोतवाली पुलिस ने दो एटीएम चोरो को दबोचा

By: Riyazul
Apr 04, 2019
352


जौनपुर: कोतवाली द्वारा शातिर ए0टी0एम0 चोर व नशीला पदार्थ बेचने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  जिनके पास से अन्य धारक के ए0टी0एम0 कार्ड बरामद हुए। जिस अपराध में उन व्यक्तियो को दिनांक 03.04.19 को समय करीब 9.10 बजे भौराजीपुर तिराहा के पास में हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार करने पर ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा ही दिनांक 27/02/19 व 13/06/18 को जौनपुर क्षेत्र में अन्य अपराध भी कारित किया गया है जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/18 धारा 380/420/411 भादवि0 पंजीकृत है, तथा थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0 708/18 धारा 419/420 भादवि0 पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/19 धारा 8/22 NDPS ACT व मु0अ0सं0 206/19 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?