दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त असलहे बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 02, 2019
327

जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में पुश्तैनी संपत्ति बंटवारे के विवाद में दो सगे भाइयों की गोलियों से छलनी कर हत्या की सनसनीखेज वारदात में प्रयुक्त असलहे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले दो नामजद आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो पिस्तौल व कारतूस बरामद कर लिए।

उक्त गांव में गत 10 मार्च की रात भूमि विवाद में पट्टीदारों ने घर पर चढ़कर अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं। इसमें राम केवल दुबे (60) व उनके भाई राम उग्रह दुबे (65) की मौत हो गई थी जबकि राम केवल दुबे के पुत्र अरविद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के भाई हरिवंश दुबे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पट्टीदार राधेश्याम उर्फ जोखे लाल व उसके पुत्रों वीरेंद्र, मोनू, धर्मेंद्र, अभिषेक, रवींद्र, पवन व विपिन दुबे के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थीं कि एक सप्ताह पहले दो नामजद आरोपितों वीरेंद्र उर्फ भीम व मोनू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही बाग में छिपाई गई वारदात में प्रयुक्त दो पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया। फरार छह अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?