डीएम का आदेश बेअसर,बी.एल.ओ.नहीं निकले अपने घरो से

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 31, 2019
422

By: इन्द्रेश तिवारी

जौनपुर: मछलीशहर इसी हफ्ते जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने जिले के सभी बी.एल.ओ को आदेशित किया था कि 30 अप्रैल तक घर-घर जाकर छूटे हुए मतदाताओ को जोड़ने का काम करेगे।लेकिन जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के बी.एल.ओ अपने घरो से नहीं निकले।उन पर जिलाधिकारी का आदेश बेअसर ही रहा।नतीजा यह रहा कि ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छूटे हुए मतदाता अपने अधिकारो का प्रयोग नहीं कर पायेगे।क्षेत्र के चकदोस्त दियावा गाव निवासी पृथ्वीराज चौहान भी 18 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद बी.एल.ओ.की लापरवाही से अपने मत का प्रयोग नहीं कर पायेगे।इसी तरह कौशल्या देवी,कुसुम देवी,राजबहादुर,फौजदार आदि लोग भी मतदाता सूची में नाम शामिल न होने के कारण मतदान करने से वंचित रह जायेगे।जहा एक ओर सरकार एक-एक मतदाताओ को जोड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है वही बी.एल.ओ सरकार की इस मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?