मानखुर्द मे टाटा की हाई टेंसन वायर गिरने से चार बच्चे घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2019
626

मुंबई ।  मानखुर्द के एकता नगर मे करीब ४ बजे एक बड़ा हादसा तब हुआ की घर पर टाटा की हाई टेंसन वायर घर पर गिर गई जिसके चार बच्चे घायल हो गए जिसको आस्थानीक मदन मोहन मालवी दवाखाना ले जाए गया जिसकी इलाज चल रहा हाई डॉक्टर ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताया है चार लड़के घायल हुये उनका  नाम  इस प्रकार  अरबाज़ खान उम्र १४ ,बिपुल यादव उम्र १३ , नीलेश यादव उम्र १३ , धीरज यादव उम्र १३ है सभी एक साथ एक ही  क्लास मे पढ़ते थे ।उनका  कल उनका पहिली परीक्षा थी इस किए एक साथ पढ़ाई कर रहे थे । इस हादसे मे की खबर पुलिस दमकल के अधिकारी मौके पर पाहुच कर जाँच कर रहे है जिस घर पर वायर गिरा उस घर की दीवार धराशायी हो गया सभी चरो लड़के घर मे पढ़ाई कर रहे थे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?