जौनपुर:कोटा प्वाइन्ट कोचिंग का हुआ भव्य उद्धाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2019
352



जौनपुर शहर के परमानतपुर स्थित जे एम डी स्कूल मे आज "कोटा प्वाइन्ट" कोचिंग संस्थान का शुभ उद्घाटन डा धर्मेन्द्र सिह के कर कमलों द्वारा हुआ। इस मौके पर डारेक्टर विशाल सेठ ने कहा की , हमारे संस्थान मे कोटा राजस्थान के अध्यापको द्वारा बेहतर शिक्षा का प्रबंध किया गया है, इस संस्थान में मेडिकल एवं इन्जीनियरिग के छात्रों को कोचिंग की शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर कोटा से आए राहुल गिरी व संदिप ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर अधिवक्ता राजेश गुप्ता , अधिवक्ता श्री नरेंद्र सिंह ,ओम प्रकाश दुबे, कृष्ण चंद्र गुप्ता ,सुरेश शर्मा ,कमलेश वर्मा  शशिकांत वर्मा, पीयूष मोर्य, ग्रेस कुकरेजा, अजय , अनिल शुक्ला,तहरत अली खां,रोली दास,रंजित साहू आदी गणमान्य
लोग उपस्थित रहे रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?