प्रेम से युक्त मानव ही भव-सागर से होता है पार: सुदामा जी महराज

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 16, 2019
330

जौनपुर : मछलीशहर संसार में प्रेम से ही सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।प्रेम से युक्त मानव ही इस सांसारिकता के भव-सागर से सहज ही पार पा जाता है।उक्त बाते वृन्दावन से पधारे व्यास श्री सुदामा महराज ने क्षेत्र के सरावां गाव के माँ अखिलेश्वरी धाम में चल रही विष्णुपुराण कथा के छठवे दिन कही।महराज ने श्रोताओ के बीच श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओ की चर्चा करते हुए बताया कि माधव अपने प्रेमयुक्त स्वभाव से ही सारे गोकुल में सभी गोपियो के अतिप्रिय थे।और इसी प्रेम की आतुर गोपियो ने भी उधो द्वारा ध्यान-योग की सलाह दिए जाने पर उनका उपहास ही किया था।श्री कृष्ण अपने प्रेम-स्वभाव  से सारी बाधाओ से मुक्त होते गए।इसी प्रकार अगर मानव जीवन भी प्रेम-युक्त हो जाए तो मनुष्य अपने सांसारिक जीवन के भव-सागर से सहज ही मुक्त हो सकता है।माँ अखिलेश्वरी धाम सरावां में 11 मार्च से विष्णुपुराण की कथा अनवरत चल रही है।जिसमे क्षेत्र के भारी संख्या में भक्त एकत्र होकर अमृतमयी कथा का रसपान कर रहे है।आयोजक अखिलेश्वरानंद जी महराज ने आये हुए सभी भक्तो का आभार प्रकट किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?