अज्ञात कारणों से लगी आग प्रभावित किसान को नहीं सूझ रहा कुछ उपाय

By: indresh
Mar 11, 2019
362

जौनपुर: मछली शहर थाना क्षेत्र के गोहका गाव में बीती रात को अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान के 80 बोझ सरसो जलकर राख हो गयी।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।उक्त गाव निवासी शिवप्रसाद तिवारी(लल्लू)सड़क किनारे बने साईं मंदिर में रात सो रहे थे।आधी रात बाद मंदिर के सामने पेड़ से सटाकर रखे 80 बोझ सरसो में अचानक आग लग गयी।जब तक शिवप्रसाद को आग लगने की खबर लगी तब तक पूरी सरसो जलकर राख हो चुकी थी।सुबह होने पर उक्त किसान द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।पुलिस मौके पर पहुचकर छान-बीन में जुट गयी है।इस घटना से किसान व उनके परिजन काफी निराश है।घटना को लेकर पूरे गाव में चर्चाओ का बाजार गर्म है।आग खुद लगी या किसी ने रंजिशबस इस घटना को अंजाम दिया है,यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।



indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?